केरल में कोविड केस बढ़ने के बाद पूर्ण वीकेंड लॉकडाउन, छह सदस्‍यों की टीम भेजेगी केंद्र सरकार

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई

केरल में कोविड केस बढ़ने के बाद पूर्ण वीकेंड लॉकडाउन, छह सदस्‍यों की टीम भेजेगी केंद्र सरकार

Lockdown in Kerala : केरल में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने चिंता बढ़ाई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

कोविड-19 के रोजाना के मामलों में भारी इजाफे के बाद केरल (Kerala) ने इस सप्‍ताह से वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला  किया है. हालात की गंभीरता के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central government), नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से छह सदस्‍यों की टीम केरल भेज रही है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा, 'केरल में अभी भी बड़ी संख्‍या में कोरोना के केस रिपोर्ट हो रहे हैं, ऐसे में टीम कोविड प्रबंधन के अंतर्गत राज्‍य में चल रहे प्रयासों में मदद करेगी.' गौरतलब है कि  केरल में पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ी है हालांकि दूसरी लहर के बाद के बाद से देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. 

कोरोनावायरस के खिलाफ MP में एन्टीबॉडी सबसे ज़्यादा, केरल में सबसे कम : सीरो सर्वे

गौरतलब है कि दक्षिण के राज्‍य केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है. पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं. 

ब्लिंकन ने भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ढाई करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में  43,509 नए COVID-19 केस दर्ज हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,465 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.38% है. भारत में कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो संख्या 4,03,840 है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे   2.38% पर है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.52% पर है. पिछले 24 घंटे में 640 की मौत हुई है. टीकाकरण की बात करें तो  पिछले 24 घंटे में  43,92,697 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल वैक्सीनेशन  45,07,06,257 हुआ है.