विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

ओमन चांडी पथराव में हुए घायल

ओमन चांडी पथराव में हुए घायल
कन्नूर:

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की कार पर संदिग्ध मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। चांडी केरल पुलिस की वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे थे।

पार्टी महासचिव टी. सिद्दीक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ कार में सफर कर रहे थे तभी पथराव हुआ। उन्होंने कहा, "पथराव दोनों ओर से हो रहा था और कांच के टुकड़े से उनके माथे पर चोट आ गई।"

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने कहा कि उनको इस हमले के पीछे साजिश की आशंका है और उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की।

कन्नूर जिला माकपा का मजबूत गढ़ माना जाता है और पार्टी के राज्य सचिव पिनारयी विजयन और पोलित ब्यूरो सदस्य कोदियेरी बालाकृष्णन वहीं के रहने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओमन चांडी, केरल के मुख्यमंत्री, Oman Chandi, CPI M, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com