विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

केरल में पंचायत संघ ने कुत्ते का मांस निर्यात किए जाने की खबर को बताया बेबुनियाद

केरल में पंचायत संघ ने कुत्ते का मांस निर्यात किए जाने की खबर को बताया बेबुनियाद
प्रतीकात्मक तस्वीर
तिरुवनंतपुरम: केरल में ग्राम पंचायत संघ ने गुरुवार को मीडिया के सामने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि हाल ही में पंचायत संघ ने अपनी आमसभा में आवारा कुत्तों को मारकर पूर्वोत्तर राज्यों और दूसरे देशों में मांस निर्यात करने का फैसला लिया है। इस संघ के अधीन राज्य की 978 पंचायतें आती हैं।

संघ के अध्यक्ष पीटी मैथ्यू ने बताया कि मीडिया में आई खबरें पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं। मैथ्यू ने इस बात से भी इनकार किया कि एर्नाकुलम जिले की ग्राम पंचायत अध्यक्षों के संघ ने पूर्व में ऐसा कोई प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें आवारा कुत्तों को मारकर फिलीपींस, चीन और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उनका मांस निर्यात करने का निर्णय लिया गया था।

मैथ्यू ने कहा, 'बैठक में मान्य नियमों के आधार पर निर्णय लिए गए थे और उनका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है, जिनमें विशेष शिविर लगाकर कुत्तों की नसबंदी और प्रजनन पर रोक जैसे उपाय शामिल हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कुत्ते का मांस, केरल पंचायत संघ, आवारा कुत्ते, आवारा कुत्तों की समस्या, Kerala, Dog's Meat, Stray Dog, Stray Dog Culling In Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com