यह ख़बर 14 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन की जगह संस्कृत पढ़ाने पर स्मृति ईरानी ने दी सफाई

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय विद्यालयों में तीसरी भाषा के तौर पर जर्मन की जगह संस्कृत पढ़ाने के फैसले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने सफाई दी है। ईरानी ने कहा है कि बिना पूरे मामले को समझे और लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह की खबरें छापी जा रही हैं।

ईरानी के मुताबिक, जो भी फैसला लिया गया है वह देशहित में लिया गया है और वह आज दोपहर को मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करेंगी।

खास बात यह है कि 18 दिन पहले केंद्रीय विद्यालयों के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री ने यह अहम बदलाव किया। इसका असर हजारों छात्रों पर पढ़ेगा जो कि जर्मन भाषा को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में पढ़ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा अभी तक तीसरी भाषा के तौर पर पढ़ाई जा रही थी। देश में 500 केंद्रीय विद्यालय हैं, जहां 70 हज़ार छात्र पढ़ते हैं।