विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज केजरीवाल का रोड शो, बोले- 'उत्तराखंड के युवाओं की बात करूंगा'

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा 'कल उत्तराखंड जा रहा हूँ. उत्तराखंड का युवा रोज़गार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज केजरीवाल का रोड शो, बोले- 'उत्तराखंड के युवाओं की बात करूंगा'
अरविंद केजरीवाल का ये पहला हल्द्वानी दौरा है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने उत्तराखंड (Uttarakhand) के तीसरे दौरे आज हल्द्वानी (Haldwani) पहुंच रहे हैं. इससे पहले वो अपने दो दौरों में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे थे पहली बार वो कुमाऊं के हल्द्वानी पहुंच कर अरविंद केजरीवाल पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें चुनाव संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा 'कल उत्तराखंड जा रहा हूँ. उत्तराखंड का युवा रोज़गार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है. उत्तराखंड के युवा को उत्तराखंड में ही रोज़गार मिलना चाहिए. ये हो सकता है, ये संभव है. अगर साफ़ नीयत वाली सरकार हो तो. कल उत्तराखंड के युवाओं की बात करूँगा.'

हम मुंह में राम बगल में संविधान लेकर चलते हैं, BJP राम का नाम लेकर नफरत फैलाती हैः संजय सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल एक रोड शो भी करेंगे जिसको तिरंगा संकल्प यात्रा का नाम दिया गया है. यह तिरंगा संकल्प यात्रा दोपहर 2 बजे बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक होगी. जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

आयकर सर्वे पर बोले अरविंद केजरीवाल, ‘अभिनेता सोनू सूद के साथ लाखों परिवारों की दुआएं हैं'

अरविंद केजरीवाल का ये पहला हल्द्वानी दौरा है ,इससे पहले वो दो बार देहरादून आ चुके हैं. हल्द्वानी के इस दौरे के  दौरान अरविंद केजरीवाल कोई बडी घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी. उसके बाद कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित करने के साथ ,उत्तराखंड को दुनिया भर के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com