ममता बनर्जी के साथ अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली:
दिल्ली में बुधवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोऑपरेटिव फेडेरालिस्म पर एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आने की खबर है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनावी व्यस्तता के चलते दिल्ली नहीं आ पाएंगे लेकिन वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
एक मंच पर जुट रहे क्षेत्रीय दल
त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की खबर है। कहने को तो इस कार्यक्रम में 5 राज्य ही हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसमें एक दूर की कौड़ी देखी जा रही है। राजनीतिक हलकों में इसको एक गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के पुनर्गठन की एक शुरुआत की तरह भी देखा जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय पार्टियां एक मंच पर आ रही हैं जैसे बिहार की जनता दाल (यूनाइटेड) और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस दिल्ली की पार्टी आप के साथ एक मंच पर आ रही हैं।
खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट का 36 का आंकड़ा है लेकिन इस कार्यक्रम के बहाने दोनों एक मंच पर आने में गुरेज़ नहीं कर रही हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह बिहार में महागठबंधन तोड़ा उसके बाद सियासी हलकों में यह चर्चा चलने लगी है कि क्या केजरीवाल के नेतृत्व में अब तीसरे मोर्चे का पुनर्गठन होना शुरू हो रहा है?
एक मंच पर जुट रहे क्षेत्रीय दल
त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की खबर है। कहने को तो इस कार्यक्रम में 5 राज्य ही हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसमें एक दूर की कौड़ी देखी जा रही है। राजनीतिक हलकों में इसको एक गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के पुनर्गठन की एक शुरुआत की तरह भी देखा जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय पार्टियां एक मंच पर आ रही हैं जैसे बिहार की जनता दाल (यूनाइटेड) और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस दिल्ली की पार्टी आप के साथ एक मंच पर आ रही हैं।
खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट का 36 का आंकड़ा है लेकिन इस कार्यक्रम के बहाने दोनों एक मंच पर आने में गुरेज़ नहीं कर रही हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह बिहार में महागठबंधन तोड़ा उसके बाद सियासी हलकों में यह चर्चा चलने लगी है कि क्या केजरीवाल के नेतृत्व में अब तीसरे मोर्चे का पुनर्गठन होना शुरू हो रहा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं