दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में आम मतदाताओं पर आप को समर्थन देने का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और अकाली दल का आरोप है, 'केजरीवाल दिल्ली की जनता की मेहनत की कमाई को पंजाब में चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं।'
पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'केजरीवाल टेलीफोन कॉल कर राज्य में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और आम जनता को परोक्ष रूप से धमकी दे रहे हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रहे हैं जिसकी सभ्य समाज में निंदा होनी चाहिए।'
दलजीत सिंह ने दूरसंचार नियामक ट्राई से 'अनैतिक बर्ताव' केजरीवाल के खिलाफ तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब की जनता पर आप को समर्थन देने के लिए 'धमकी' भरी भाषा में धौंस जमा रहे हैं।
चीमा ने कहा, 'केजरीवाल दिल्ली की जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई का पंजाब में अपना प्रचार करने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है कि आप नेता पंजाब में सत्ता पाने को इतने लालायित हो गए हैं कि वह उन संसाधनों को व्यर्थ लुटा रहे हैं, जिसका उपयोग दिल्ली के विकास के लिए करना चाहिए।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'केजरीवाल टेलीफोन कॉल कर राज्य में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और आम जनता को परोक्ष रूप से धमकी दे रहे हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रहे हैं जिसकी सभ्य समाज में निंदा होनी चाहिए।'
दलजीत सिंह ने दूरसंचार नियामक ट्राई से 'अनैतिक बर्ताव' केजरीवाल के खिलाफ तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब की जनता पर आप को समर्थन देने के लिए 'धमकी' भरी भाषा में धौंस जमा रहे हैं।
चीमा ने कहा, 'केजरीवाल दिल्ली की जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई का पंजाब में अपना प्रचार करने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है कि आप नेता पंजाब में सत्ता पाने को इतने लालायित हो गए हैं कि वह उन संसाधनों को व्यर्थ लुटा रहे हैं, जिसका उपयोग दिल्ली के विकास के लिए करना चाहिए।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं