विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

CM केजरीवाल ने बाबुओं से कहा, हमारे साथ गड़बड़ न करें, हम 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले

CM केजरीवाल ने बाबुओं से कहा, हमारे साथ गड़बड़ न करें,  हम 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नौकरशाहों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम यहां अगले 10-15 सालों के लिए हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने नौकरशाहों को निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक खेल के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का कामकाज बाधित होता है और उसकी साख कम होती है।

राजनीति में रुचि है तो इस्तीफा दें
केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन राजनीति नहीं। अगर आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो इस्तीफा दें, चुनाव लड़ें और हमारा सामना करें।

10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में दिल्ली की जनता की आकाक्षाओं को पूरा किया जाता है। लोग खुश हैं और सरकार इसी दिशा में बढ़ती रही तो हम अगले 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले। चाहे आप पसंद करें या नहीं, लेकिन हम 10-15 सालों के लिए यहीं हैं। जो अधिकारी 45 से ऊपर के हैं, उनके पास कोई चारा नहीं है।

नौकरशाहों को पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए...
सिविल सर्विस डे पर नौकरशाहों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नौकरशाहों को ईमानदार, पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए और दिल्ली के लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षा को पूरा कर रही है। उन्होंने जबरदस्त और ऐतिहासिक जनादेश देकर हम पर भरोसा जताया है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नौकरशाह, अरविंद केजरीवाल, राजनीति, Bureaucrat, Arvind Kejriwal, Politics