New Delhi:
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग को अगले हफ्ते बकाया रकम चुकाने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा है कि वे अगले हफ्ते आयकर विभाग को साढ़े नौ लाख रुपये वापस कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को यहीं खत्म कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर आयकर विभाग इतने सालों तक इंतजार कर सकता है, तो उनके लिए एक हफ्ते का इंतजार कोई मुद्दा नहीं है। इंडियन रेवेन्यू सर्विस के पूर्व अधिकारी केजरीवाल पर बॉण्ड की शर्तें तोड़ने का आरोप है। आयकर विभाग में नौकरी के दौरान केजरीवाल ने इस शर्त के साथ छुट्टी ली थी कि वह कुछ सालों तक विभाग में काम करते रहेंगे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने काम छोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आयकर नोटिस, इनकम टैक्स विभाग, टीम अन्ना