विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

योगेंद्र यादव ने कहा, केजरीवाल में है राजनीतिक कुशाग्रता की कमी

योगेंद्र यादव ने कहा, केजरीवाल में है राजनीतिक कुशाग्रता की कमी
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ टकराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास राजनीतिक कुशाग्रता नहीं है।

प्रो. आनंद कुमार के साथ यादव ने अहमदाबाद में दिन भर चलने वाले 'स्वराज संवाद' से पहले मीडिया को संबोधित किया। आप प्रमुख और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी टकराव पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि केजरीवाल और उनकी सरकार को संयम और कुशलता से हालात से निबटना चाहिए।

आप से हटाए गए यादव दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के मुद्दे पर केजरीवाल के साथ खड़े हुए और कहा, 'प्राथमिक रूप से दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग वैध है।' उन्होंने कहा, 'पूर्ण राज्य का दर्जा पाने और मौजूदा राजनीतिक संकट हल करने के लिए आप सरकार को हालात से सावधानी से निबटना चाहिए। उन्हें संयम के साथ हालात को समझने की जरूरत है।'

यादव ने कहा, 'राजनीतिक विवेक, कानूनी तैयारी और संयम के बजाय हम केंद्र के साथ टकराव, कीचड़ उछालने और दफ्तरों में ताले जड़ना देख रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अगर ये गतिविधियां जारी रहीं तो इसमें शक है कि दिल्ली के लोग कभी पूर्ण राज्य का दर्जा, दूर भविष्य में भी पा सकेंगे।

इस अवसर पर यादव ने चुनावी वादों से मुकरने और योजनाओं पर धीमी रफ्तार अपनाने के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'हम सुस्त रफ्तार में कोई नुकसान नहीं देखते। आप बिना ज्यादा सोचे विचारे तेज फैसले लेकर सुर्खियां बटोर सकते हैं। यह सरकार (आप) जबरदस्त जनादेश से सत्ता में आई है और उसे थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए।' इस बीच यादव और प्रो. आनंद कुमार ने आने वाले हफ्तों में देशभर में किसान रैलियां आयोजित करने की घोषणा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
योगेंद्र यादव ने कहा, केजरीवाल में है राजनीतिक कुशाग्रता की कमी
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com