
सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज किया।
केजरीवाल के पास IIT में प्रवेश के लिए रैंक या अंकपत्र नहीं था- स्वामी।
मेरिट नहीं चालबाजी से आईआईटी पहुंचे केजरीवाल- स्वामी।
एक आरटीआई जवाब के हवाले से यह दावा करते हुए कि आप नेता के पास आईआईटी में प्रवेश के लिए रैंक या अंकपत्र नहीं था, स्वामी ने कहा है कि केजरीवाल अपने पिता के संबंधों के कारण आईआईटी खड़गपुर पहुंचे क्योंकि 1952 से 2005 के बीच उसके प्रबंधन बोर्ड द्वारा रिक्तियों को अवैध तरीके से भरा गया।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह लगातार हो रहा था और केजरीवाल के पिता जिंदल की फैक्टरी में कर्मचारी थे।' उन्होंने कहा, 'ऐसे में एक व्यक्ति जो गरीबों को विशेषाधिकार नहीं मिलने की बात करता है, खुद इन्हीं विशेषाधिकारों की देन है और उसने सार्वजनिक रूप से यह कभी नहीं कहा। यह उनकी गलती नहीं है। उनके पिता ने ऐसा किया। लेकिन उनमें इसे स्वीकार करने की हिम्मत होनी चाहिए।'
उनसे स्पष्ट करने को कहते हुए, स्वामी ने सवाल किया, 'क्या वह मेरिट से आईआईटी में गए या फिर वहां हो रही इस चालबाजी के कारण वहां पहुंचे।' उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीआई का जवाब स्पष्ट संकेत है कि केजरीवाल किसी अन्य तरीके से आईआईटी में दाखिल हुए थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल, सुब्रमण्यम स्वामी, Subramaniam Swamy, Arvind Kejriwal, Delhi CM