विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2017

असम: बाढ़ के बाद पर्यटकों के लिए फिर खुला काजीरंगा पार्क

सोमवार को असम की वन और पर्यावरण मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने 2017-18 पर्यटन सत्र के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान खोल दिया.

असम: बाढ़ के बाद पर्यटकों के लिए फिर खुला काजीरंगा पार्क
काजीरंगा पार्क में इस साल बाढ़ के दौरान बड़ी संख्या में जंगली जानवरों की मौत हुई थी
गुवाहाटी: बाढ़ के बाद असम के काजीरंगा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है. सोमवार को असम की वन और पर्यावरण मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने 2017-18 पर्यटन सत्र के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान खोल दिया. इस मौके पर कृषि मंत्री अतुल बोरा, असम पर्यटन विकास निगम (एटीडीसी) के अध्यक्ष जयंता मल्ला बरुआ भी मौजूद थे.

इससे पहले पर्यटकों के लिए पार्क को 1 नवंबर से 30 अप्रैल तक खोला जाता था. 2016 में सत्ता में आई भाजपा गठबंधन की नई सरकार ने पार्क को 1 अक्टूबर से 30 मई तक खोलने का आदेश दिया. 

प्रमिला ने कहा कि स्कूलों में इस समय छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे मौके पर माता-पिता अपने बच्चों को काजीरंगा पार्क की सैर करा सकते हैं. छुट्टी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस साल दो अक्टूबर को पार्क खोलने का फैसला किया है. फिलहाल केवल दो रेंज बागोरी और कोहोरा को खोला है. अन्य को बाद के चरण में खोला जाएगा.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com