कश्मीर : पूर्व प्रेमिका की तस्वीर छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट की, युवक गिरफ्तार

कश्मीर : पूर्व प्रेमिका की तस्वीर छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट की, युवक गिरफ्तार

कश्मीर में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की फोटो छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर पोस्ट की (प्रतीकात्मक फोटो).

श्रीनगर:

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के लिए मुखबिरी का इल्जाम लगाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड की कथित तौर पर छेड़छाड़ कर तैयार की गई तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की ओर से सात फरवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के मुखबिर के तौर पर गलत तरीके से दर्शाने के आरोप में अबरार अहमद मंटू को गिरफ्तार किया है.

लड़की ने आरोप लगाया कि उसने अपने दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थी जिसमें एक ने उसकी तस्वीर का दुरुपयोग किया और कुछ कारणों से अलग होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसने यह भी दावा किया कि उसमें से कुछ तस्वीरें छेड़छाड़ कर तैयार की गईं जिसमें उसे मुखबिर बताकर उसकी जिंदगी को खतरे में डाला गया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसकी शिकायत पर बारामुला थाने में धारा 354 डी और 506 आरपीसी (रणबीर दंड संहिता) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com