जम्मू:
अमेरिका में 9/11 के आतंकवादी हमले के षडयंत्रकारी एवं कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में मौत के बाद जम्मू एवं कश्मीर में सेना और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। लादेन की मौत पर किसी भी प्रकार की संभावित प्रतिक्रिया के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि लादेन की मौत के बाद स्थिति पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। गौरतलब है कि 1989 के बाद से ही कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तान में होने वाली घटनाओं पर बहुत कुछ निर्भर करता है। हमें पाकिस्तान की स्थिति और लादेन की मौत पर वहां होने वाली प्रतिक्रिया पर कड़ी नजर रखनी होगी।" वैसे अब तक किसी बड़े राजनेता की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, अलर्ट, ओसामा बिन लादेन