श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराकर पीडीपी विधायक अशरफ़ मीर इतने ज़ोश में आ गए कि क़ानून को ताक पर रख दिया और ए.के.-47 से हवा में गोलियां चलाने लगे।
हालांकि अशरफ़ मीर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने फ़ायरिंग की। उनका कहना है कि उनके राजनीतिक विरोधी एक बनावटी वीडियो से लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अशरफ़ मीर ने सोनावार सीट पर उमर अब्दुल्ला को करीब 5 हज़ार वोटों हराया है। करीब 15 वर्षों से सोनावार सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं