श्रीनगर:
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले दो दिन से आतंकवादियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मी और सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुठभेड़ में घायल सेना के लेफ्टिनेंट ने बुधवार को दम तोड़ दिया। पहले की रिपोर्ट में अधिकारी को सेना का कैप्टन बताया गया था। वहीं, पुलिस ने कहा कि उसके दो कर्मी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं, विशेष पुलिस अधिकारी सिर्फ घायल हुए हैं। क्रालपोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अवाथकुल वनक्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और सेना की 18वीं ग्रेनेडियर के जवानों ने सोमवार को इलाके को घेर लिया था। छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।