यह ख़बर 16 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

येदियुरप्पा ने भारद्वाज की आलोचना की, धरने पर बैठेंगे

खास बातें

  • अपनी सरकार को बर्खास्त करने की सिफारिश करने पर राज्यपाल हंसराज भारद्वाज की कड़ी आलोचना करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा धरने पर बैठेंगे।
बेंगलुरु:

अपनी सरकार को बर्खास्त करने की सिफारिश करने पर राज्यपाल हंसराज भारद्वाज की कड़ी आलोचना करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनका यह कृत्य राज्य की जनता की प्रतिष्ठा एवं भाजपा को मिले जनादेश का अपमान है। येदियुरप्पा ने कहा, दिल्ली में कांग्रेसी आका असंवैधानिक कार्य करने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा, राज्यपाल का कदम कर्नाटक की जनता की प्रतिष्ठा और भाजपा को मिले जनादेश का अपमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की राज्यपाल की सिफारिश का विरोध करने के लिए वह अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ दोपहर को राजभवन के सामने धरने पर बैठेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार के प्रति समर्थन व्यक्त करने वाले पत्र सौंपने के लिए राजभवन गए 10 भाजपा विधायकों से मिलने से इनकार करने पर भी राज्यपाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह निर्वाचित प्रतिनिधियों का अपमान है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com