विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

कर्नाटक : वक्फ बोर्ड की जमीन में 2 लाख करोड़ का घोटाला

बेंगलुरू: कर्नाटक में राज्य वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़े दो लाख करोड़ के घोटाले की रिपोर्ट कर्नाटक विधानसभा में रखी जाएगी। कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग ने इस घोटाले का खुलासा किया है। कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अनवर मनिपद्दी ने कहा कि मैंने वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले से संबंधित 7500 पेज की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है। इस रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक दशक में वक्फ बोर्ड की 22 हजार संपत्तियों पर कब्जा कर उन्हें निजी लोगों और संस्थानों को बेच दिया गया। इससे राजकोष को करीब दो लाख करोड़ रुपये का चूना लगा।

इस घोटाले में कई बड़े राजनेताओं के साथ ही कई वक्फ बोर्डों के सदस्य, वक्फ अधिकारी, दलाल तथा भूमि माफिया शामिल हैं। आयोग की रिपोर्ट में 38 कांग्रेसी नेताओं के नाम दर्ज हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‌वक्फ बोर्ड की 85 फीसदी भूमि का दुरुपयोग तो बंगलूरू में ही किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karnataka's Waqf Land, Waqf Land Scam, 2 Lakh Crore Scam, कर्नाटक में वक्फ बोर्ड की जमीन, वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला, 2 लाख करोड़ का घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com