विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2019

कर्नाटक के मंत्री ने IAF की एयर स्ट्राइक पर उठाये सवाल, कहा- सच्चाई जानने के लिए 2-3 दिन रुक जाइये

कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री ने आतंकी ठिकानों पर IAF की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाये हैं.

कर्नाटक के मंत्री ने IAF की एयर स्ट्राइक पर उठाये सवाल, कहा- सच्चाई जानने के लिए 2-3 दिन रुक जाइये
कर्नाटक के मंत्री ने IAF की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाये.
नई दिल्ली:

कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री ने आतंकी ठिकानों पर IAF की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाये हैं. समाज कल्याण मंत्री प्रियंक खड़गे (Priyank M. Kharge) ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई ने जनता के बीच किसी ‘साजिश' का शक पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह जनता के बीच संदेह पैदा करती है कि कहीं कोई साजिश हुई है. यह ‘22 के लिए 44' की तरह है. येदियुरप्पा के बयान को ऐसे ही देखा जाना चाहिए कि 44 जवानों की शहादत कर्नाटक में 22 सीटों के लिए हुई'. आपको बता दें कि येदियुरप्पा ने 28 फरवरी को कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हमले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बना दिया है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 में से 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. बाद में उन्होंने अपने बयान को संदर्भ से परे पेश किये जाने की बात कही. खड़गे ने कहा कि भाजपा के मन में जो कुछ भी है, वह खुलकर सामने आ गया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि किस हद तक जा सकते हैं.
IAF के 12 मिराज फाइटर प्लेन ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप किये तबाह

जब प्रियंक खड़गे (Priyank Kharge) से पूछा गया कि ‘साजिश' से उनका क्या आशय है तो मंत्री ने कहा, ‘सच सामने आने के लिए दो-तीन दिन का इंतजार कीजिए. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मीडिया क्या कह रहा है...रक्षा मंत्री ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है'.खड़गे के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, ‘सबसे पहले तो खड़गे अपने मंत्रालय को नहीं चला पा रहे हैं. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मामले में वह बोल पाएं, बहुत बड़ी बात है'. आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर 1000 किलो के बम गिराए थे. इसमें काफी आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई. भारत ने करीब 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और 1000 किलो बमों की बारिश कर दी. इसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आने लगी और उसने भारत के दावे को खारिज करने की कोशिश की. (इनपुट-भाषा से भी)

12 मिराज, 1000 किलो बम, 20 मिनट का ऑपरेशन और 300 आतंकी ढेर, 10 बड़ी बातें 

VIDEO- भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन में अब आगे क्या होगा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com