विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

कर्नाटक संकट: जिस होटल ने अंदर नहीं घुसने दिया, वहीं से मोमोज मंगवाकर खाते दिखे कांग्रेस नेता शिवकुमार

भले ही शिवकुमार को होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया हो लेकिन उन्हें होटल का खाना बाहर ही मिलता रहा.

कर्नाटक संकट: जिस होटल ने अंदर नहीं घुसने दिया, वहीं से मोमोज मंगवाकर खाते दिखे कांग्रेस नेता शिवकुमार
डीके शिवकुमार
मुंबई:

कर्नाटक की राजनीति में सियासी घमासान जोरों पर है. मुंबई के जिस होटल में बागी विधायक रुके हुए हैं, वहां अभी भी हंगामा जारी है. बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री  डीके शिवकुमार (DK ShivaKumar) और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा (Shivalinge Gowda) बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे थे. दोनों नेता बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई गए थे लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ये मुलाकात नहीं हो सकी. जिस होटल में बागी विधायक रुके हैं वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई और होटल के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और दंगा कंट्रोल करने के लिए फोर्स की तैनाती कर दी गई. 

कर्नाटक संकट: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- खरीद-फरोख्त का आरोप हम पर लगा रहे हैं, किया धरा उन्हीं का है

भले ही शिवकुमार को होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया हो लेकिन उन्हें होटल का खाना बाहर ही मिलता रहा. एक शख्स उनके लिए होटल से ही मोमोज ले आया और वह हंगामे के बीच मोमोज का लुफ्त उठाते दिखे. शिवकुमार ने होटल के बाहर ही कॉफी भी पी. 

दरअसल शिवकुमार ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी से कहा कि वह अपने बागी दोस्तों के साथ कॉपी पीना चाहते हैं जिसके जवाब में अधिकारी ने कहा, 'हम आपको कॉफी उपलब्ध करवा सकते हैं.' हालांकि होटल ने शिवकुमार की बुकिंग को कैंसल कर दिया.

SC पहुंचे कर्नाटक के बागी विधायक, कहा- प्रदेश में अजीब माहौल, आज या कल में हो सुनवाई, CJI बोले- देखते हैं

जब शिवकुमार ने होटल के सामने से हटने से मना कर दिया तो बारिश से बचने के लिए पुलिस ने उन्हें छाता भी उपलब्ध करवाया. 

Video: होटल के बाहर रोके गए मंत्री डीके शिवकुमार, विधायकों से नहीं हो सकी मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com