लोकसभा चुनावों के वक़्त बीजेपी ने विदेशी बैंको से कालाधन वापस लाने का वादा किया था और कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हर हिन्दुस्तानी को 15-15 लाख रुपये मिलेगा। चुनावों के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को एक जुमला करार दिया था।
चूंकि बेंगलुरु में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, ऐसे में कर्नाटक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रिज़वान अरशद ने बीजेपी का मज़ाक उड़ाने के लिए 15 लाख रुपये का चेक छपवाया और अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के नेताओं के नाम से अलग-अलग लिफाफे में रखकर अशोक होटल तक पहुंचाने की कोशिश की।
इसी जगह बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। लेकिन अशोक होटल से तक़रीबन दो किलोमीटर पहले पुलिस ने गांधी सर्किल के पास उन्हें रोक कर प्रिवेंटिव कस्टडी में ले लिया।
राज्य सरकार में मंत्री दिनेश गुंडु राव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रिजवान अरशद और करीब 300 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं