विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2011

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार, 21 मंत्री शामिल

बेंगलुरू: कर्नाटक में मंत्रालय के बंटवारे पर तीन दिन तक बातचीत के बाद नए मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा ने 21 काबीना मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। बहुचर्चित माइनिंग मैगनेट रेड्डी बंधु और उनके निकट सहयोगी श्रीरामुलू उसमें जगह नहीं पा सके। मंत्रिमंडल में जगह पाए सभी मंत्री बीएस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में भी शामिल थे। येदियुरप्पा को अवैध उत्खनन पर कर्नाटक लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित होने के चलते मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। करुणाकर रेड्डी और जनार्दन रेड्डी और खदानों से मालामाल बेलारी जिले के उनके निकट सहयोगी बी. श्रीरामुलू भी अवैध उत्खनन पर कर्नाटक लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपित हुए हैं। तीनों दक्षिण में येदियुरप्पा के नेतृत्व में गठित भाजपा की पहली सरकार में शामिल थे, लेकिन नए मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। पहले कयासों का बाजार गरम था कि मुख्यमंत्री पद के लिए गुप्त मतदान में येदियुरप्पा खेमे के गौड़ा के हाथों शिकस्त खाए जगदीश शेट्टर को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन नए मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री का कोई पद नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, मंत्रिमंडल, मंत्री