विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

श्रीराम सेना पर फिलहाल प्रतिबंध नहीं

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के गृहमंत्री ए अशोक ने सोमवार को कहा कि राज्य के बीजापुर जिले में हाल में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के मामले में दक्षिण पंथी श्रीराम सेना का हाथ होने के कुछ सबूत मिले हैं।
बेंगलूर: कर्नाटक के गृहमंत्री ए अशोक ने सोमवार को कहा कि राज्य के बीजापुर जिले में हाल में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के मामले में दक्षिण पंथी श्रीराम सेना का हाथ होने के कुछ सबूत मिले हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल इस संगठन पर प्रतिबंध लगाये जाने से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच एक निश्चित स्तर पर है और राज्य सरकार इस मामले में आरोप पत्र दायर करते समय अपना रूख स्पष्ट करेगी। अशोक ने कहा कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिये सही और ठोस सबूतों की जरूरत पड़ती है। अभी श्रीराम सेना पर प्रतिबंध लगाये जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौडा से बातचीत करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karnataka, Ban, Sriram Sena, श्रीराम सेना, कर्नाटक, प्रतिबंध