विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2013

सिब्बल की चुनौती पर बिफरी सपा, कहा, वक्त पर जनता देगी जवाब

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन देश में अभी से गठबंधन की राजनीति गरमाने लगी है। कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दिल्ली में एक समारोह के दौरान कहा कि कुछ नेताओं को दिल्ली आने की जल्दी है, लेकिन उन्हें दिल्ली आने से पहले अभी बहुत सीखने की जरूरत है।

ऐसा कहकर कपिल सिब्बल ने बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव की ओर इशारा किया है। इसके अलावा सिब्बल ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए यह कह डाला कि जिसमें दम हो, वह सरकार गिराकर दिखाए।

इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में समाजवादी पार्टी ने भी देर नहीं लगाई। सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि सिब्बल को बयान देते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह किसे चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, सपा, कांग्रेस, कपिल सिब्बल, मुलायम सिंह यादव, Samajwadi Party, Congress, Kapil Sibal, Mulayam Singh Yadav