विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

कानपुर में रूरा के पास ट्रेन हादसा : सियालदह-अजमेर एक्स.(12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 52 घायल

कानपुर में रूरा के पास ट्रेन हादसा : सियालदह-अजमेर एक्स.(12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 52 घायल
कानपुर ट्रेन हादसा
कानपुर:

कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है. अजमेर-सियालदह एक्स. के 15 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार दो डिब्बे नहर में भी गिर गए. पता चला है कि यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ. यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी. रेलवे ने साफ तौर पर कहा है कि इस हादसे में कोई नहीं मरा है. अब तक की जानकारी के अनुसार इस ट्रेन हादसे में 52 यात्री घायल हुए हैं.

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा था कि ट्रेन की शयनयान श्रेणी के 13 और सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दो लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 43 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है. पटरी से उतरे डिब्बों से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. घायल यात्रियों में से 33 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 10 लोगों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है.

kanpur


बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं. इससे पहले मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.
kanpur rail accident

 

kanpur rail accident


एनडीटीवी संवाददाता कमाल खान ने जानकारी दी है कि कानपुर देहात जिले में यह हादसा हुआ है. ट्रेन की छठे नंबर के डिब्बे से 20वे नंबर के डिब्बे तक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद अब तक 25-30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. ट्रेन नं. 12987 है.

ajmer sealdahexpress650



ट्रेन हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन रवाना की गई है. ताकि बाकी लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.
जानकारी यह भी मिली है कि हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग खुद ही बचाव कार्य के लिए पहुंच गए थे. बाद में जिला प्रशासन के लोग भी पहुंचे.

हादसे की जगह कानपुर और इटावा के बीच की है इसलिए कानपुर और इटावा पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है.रुट फिलहाल बंद है. बता दें कि देश में यह रूट रेलवे के सबसे व्यस्ततम रूट में से एक है. इस वजह से बाकी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

जानकारी यह भी मिली है कि सुबह के समय काफी कोहरा था. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर - 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद - 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला - 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ - 0571-2404056, 2404055

इस हादसे से करीब एक महीने पहले 20 नवंबर को कानपुर देहात जिले में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

--------------------------------------------------------------------------------
अलविदा 2016 : दुर्घटनाएं, जो दे गईं कभी न भरने वाले घाव...
कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस हुई दुर्घटना की शिकार, 120 लोगों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
ट्रेन हादसा : कई जिंदगियां तबाह, पोटलियों और बैगों में बजते रहे फोन, बिखरे पड़े हैं शादियों के कार्ड
कानपुर रेल हादसे के पीछे पटरियों में दरार हो सकती है वजह : सूत्र
कानपुर रेल हादसा : 'एक ज़ोर का झटका लगा और हमारा कोच हवा में झूल रहा था'
--------------------------------------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर ट्रेन हादसा, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस, रूरा स्टेशन, Kanpur Train Accident, Ajmer Sialdah Express Derailed, Rura Station, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com