विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

कानपुर : पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया में दिए भाषण के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल

कानपुर : पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया में दिए भाषण के खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दक्षिण कोरिया के सियोल में दिए गए भाषण के विरोध में शुक्रवार को कानपुर के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में एक शिकायत दाखिल की है। आरटीआई कार्यकर्ता संदीप शुक्ला ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मीना श्रीवास्तव की अदालत में यह परिवाद दाखिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया में दिए गए भाषण में कथित रूप से भारत देश में पैदा होने को लेकर टिप्पणी की थी।

बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की टीवी से वीडियो क्लिप भी बनाई थी जिसे सबूत के तौर पर अदालत में दाखिल किया है। अदालत ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख निश्चित की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरटीआई कार्यकर्ता संदीप शुक्ला, कानपुर, पीएम मोदी के खिलाफ केस, दक्षिण कोरिया, पीएम मोदी का भाषण, RTI Activist Sandeep Shukla, PM Modi, Kanpur, Case Against PM Modi, South Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com