विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2012

कन्नौज उपचुनाव : डिम्पल को कांग्रेस दे सकती है वाकओवर

कन्नौज उपचुनाव : डिम्पल को कांग्रेस दे सकती है वाकओवर
कन्नौज: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में कन्नौज लोकसभा सीट के लिए 24 जून को होने वाले उप-चुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव के विरुद्ध उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

कांग्रेस पार्टी सूत्रो ने बताया, ‘‘हालांकि अभी तक इस बाबत कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन पार्टी ने तय किया है कि वह कन्नौज में डिम्पल के विरुद्ध कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।’’ कन्नौज लोकसभा सीट पहले अखिलेश यादव के पास थी। मगर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने तथा राज्य विधानपरिषद का सदस्य चुन लिए जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया जिससे यह सीट रिक्त हो गई और इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव कन्नौज के साथ ही फिरोजाबाद लोकसभा सीट से विजयी हुए थे। बाद में उन्होंने फिरोजाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था।

अखिलेश के इस्तीफे के बाद फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में डिम्पल पहली बार चुनाव मैदान में उतरी थीं। तब कांग्रेस के उम्मीदवार एवं अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने राजबब्बर ने उन्हें 85 हजार वोटों से हरा दिया था। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा ने अमेठी और रायबरेली में क्रमश: राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के विरुद्ध उम्मीदवार नहीं उतारा था जबकि मैनपुरी और कन्नौज में क्रमश: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव के विरुद्ध कोई कांग्रेसी उम्मीदवार मैदान में नहीं था। हालांकि फिरोजाबाद सीट पर कांग्रेस ने अखिलेश के विरुद्ध उम्मीदवार उतारा था।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने के बाद सपा के संबंध कांग्रेस से सुधरे हैं और इस बात की पहले से ही संभावना थी कि कांग्रेस सपा की परम्परागत लोकसभा सीट कन्नौज पर डिम्पल के विरुद्ध उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kannauj LS Byelection, Dimple Yadav, डिंपल यादव, कन्नौज लोकसभा उपचुनाव