विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

नीरज ग्रोवर हत्याकांड में दोषी अभिनेत्री अब हज यात्रियों से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

नीरज ग्रोवर हत्याकांड में दोषी अभिनेत्री अब हज यात्रियों से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री और मुंबई में टीवी प्रोड्युसर नीरज ग्रोवर हत्याकांड में सबूत मिटाने की दोषी मारिया सुसैराज एक बार फिर गिरफ्तार कर ली गई है। मारिया पर इस बार हजयात्रियों से करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

मारिया पर हज यात्रियों से धोखाधड़ी का आरोप
वडोदरा पुलिस ने इस संबंध में मारिया को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, मारिया सुसैराज जब मुबंई की भायखला जेल में थी, तब एक दूसरी महिला कैदी प्रोमिता से उसकी दोस्ती हुई। जेल से निकलने के बाद प्रोमिता चक्रवर्ती ने मारिया के साथ एक ट्रवैल एजेंसी खोली और हज के लिए वीजा और यात्रा का काम करना शुरु कर दिया।

वडोदरा के ट्रवेल एजेंसी ला-रईब टूर ने 1200 हज यात्रियों के टिकट का काम दिया। आरोप है कि मारिया की एजेंसी ने काम कराने के बदले 2.11 करोड़ रुपये बतौर एडवांस लिया, लेकिन काम नहीं किया और रुपये भी नहीं लौटाए।

नीरज ग्रोवर की हत्या में भी दोषी है मारिया
टीवी प्रोड्युसर नीरज ग्रोवर की साल 2008 में मुंबई में मालाड के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। मुंबई के तत्कालीन सह-आयुक्त राकेश मारिया ने तब बताया था कि मारिया और उसके साथी जेरॉम ने नीरज की हत्या के बाद उसके 300 टूकड़े कर मनोर के जंगलों मे जला दिया था।

इस हत्याकांड पर बन चुकी है फिल्म
दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री मारिया सुसैराज उस समय मुंबई में हिंदी फिल्मों मे अपना कैरियर बनाने आयी थी और काम के लिए संघर्ष के दौरान ही नीरज ग्रोवर से उसकी दोस्ती हो गई थी। हत्या की रात मारिया सुसैराज ने खूद नीरज को मालाड के अपने किराये के घर में बुलाया था। नीरज ग्रोवर हत्याकांड पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
नीरज ग्रोवर हत्याकांड में दोषी अभिनेत्री अब हज यात्रियों से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com