विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2020

कंगना ने मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिये भाजपा से साठगांठ कर रखी है: कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कंगना पर राज्य सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिये भाजपा के साथ साठगांठ करने का शुक्रवार को आरोप लगाया.

कंगना ने मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिये भाजपा से साठगांठ कर रखी है: कांग्रेस
अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो).
मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कंगना पर राज्य सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिये भाजपा के साथ साठगांठ करने का शुक्रवार को आरोप लगाया. भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि उनकी पार्टी कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती. भाजपा के ही एक और नेता आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी को कंगना की टिप्पणियों से नहीं जोड़ा जाना चाहिये.

सावंत कंगना की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे, जिनमें उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जोड़ा था और कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है. सावंत ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ''''मुंबई की तुलना पीओके से करके अभिनेत्री ने 13 करोड़ महाराष्ट्र वासियों, मुंबई को महाराष्ट्र में बनाए रखने के लिये शहादत देने वालों का अपमान किया है.''''

उन्होंने कहा, ''''महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की धरती है. महाराष्ट्र को अपमानित करना भाजपा की सोची-समझी साजिश है. भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक कंगना की निंदा नहीं की है. हम देवेन्द्र फड़णवीस और भाजपा की राज्य इकाई से कंगना और पार्टी विधायक राम कदम का समर्थन करने के लिये माफी की मांग करते हैं. ''''

वहीं कदम ने कहा, ''''भाजपा कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती. वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल राजनीतिक और फिल्म जगत के बड़े नामों का खुलासा करने को तैयार हैं. क्या राज्य सरकार इससे डरी हुई है? कुछ बड़े लोगों को बचाने के लिये मुंबई पुलिस बदनामी झेल रही है.''''

इससे पहले, कदम ने महाराष्ट्र सरकार से कंगना को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं की साठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिये तैयार हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह मुंबई पुलिस से बहुत डरती हैं.

वहीं भाजपा नेता शेलार ने कहा, ''''कंगना को मुंबई, मुंबईवासियों और महाराष्ट्र को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है...भाजपा का कंगना से कोई लेना-देना नहीं है. उनके बयानों में हमें न जोड़ें.'''' दरअसल कंगना ने मुंबई शहर और पुलिस को लेकर हाल ही में टिप्पणियां की थीं, जिनको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

कंगना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों से अधिक, मुंबई पुलिस से डर लगता है. इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिये. कंगना ने राउत के इस बयान से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ''''मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों लगने लगी है?''''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com