विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2011

कालका मेल हादसा : 69 लोगों के मरने की पुष्टि

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर के पास मलवां स्टेशन पर हुए कालका मेल हादसे में फंसे लोगों को निकालने का पूरा कर लिया गया है। रविवार से जारी राहत और बचाव का काम अब खत्म हो गया है। इसके बाद हादसे की जगह से पटरियों पर बिखरे पड़े मलबे को रेलवे के कर्मचारी हटा रहे हैं। सेना ने 69 लोगों के शव निकाले जिसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं जो स्वीडन के रहनेवाले हैं। हादसे में जख्मी हुए ढाई सौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। ट्रेन की कई बोगियों को हटाने के बाद रविवार से जाम पड़ा दिल्ली हावड़ा रेल रूट साफ हो पाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कालका मेल हादसा, सेना मदद, 62 मरे