विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

'आप' का हर विधायक जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए देगा 20 लाख रुपये

'आप' का हर विधायक जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए देगा 20 लाख रुपये
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ में फंसे लोग सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के प्रत्येक विधायक ने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में राहत और बचाव अभियान के लिए 20-20 लाख रुपये की राशि देने का फैसला किया है। विधायक विकास निधि से आप पार्टी के 27 विधायक कम से कम 20-20 लाख रुपये की राशि दान करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, आप विधायकों की बैठक में जम्मू-कश्मीर में राहत और बचाव अभियान के लिए धन दान करने का फैसला लिया गया है। आप नेता ने कहा कि प्रावधान के अनुसार किसी भी प्राकृतिक आपदा के आने पर विधायक 35 लाख रुपये तक की राशि दान में दे सकते हैं।

पार्टी अभी तक यह फैसला नहीं कर पाई है कि इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाए या फिर जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री राहत कोष या कुछ अन्य निजी फंडों में। उन्होंने कहा कि पार्टी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री जुटा रही है और दिल्ली कैंट के विधायक सुरिंदर सिंह को इसके संचालन का कार्यभार सौंपा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com