विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कपिल शर्मा से की राहुल गांधी की तुलना

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कपिल शर्मा से की राहुल गांधी की तुलना
फाइल फोटो...
इंदौर: वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी के सियासी मोर्चा संभालने के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की तुलना मशहूर टीवी कॉमेडियन कपिल शर्मा से की है.

विजयवर्गीय ने अपने हालिया ट्वीट में कहा, 'राहुल को जनता कॉमेडियन मानती है. अंतर बस यह है कि कपिल शर्मा की कॉमेडी देख लोग खुश होते हैं और राहुल को देख क्रोधित'.
भाजपा महासचिव ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'लाशों पर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने देश को बता दिया कि खून की दलाली कैसे करते हैं'. उधर, राहुल को लेकर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पलटवार करते हुए कहा, 'जब भी विजयवर्गीय को लगता है कि वह सियासी परिदृश्य में गुम हो रहे हैं, वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश में तुच्छ बयानबाजी पर उतर आते हैं.'

उन्होंने 'खून की दलाली' वाले राहुल के विवादास्पद बयान का बचाव करते हुए इस कथन को मौजूदा हालात में उचित करार दिया और कहा, 'विजयवर्गीय को पहले अपनी पार्टी (भाजपा) का आचरण देखना चाहिए, जो भारतीय सैनिकों की अनमोल शहादत की अनदेखी कर सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है और खुद की मार्केटिंग में जुटी है'.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक, वन पेंशन, रामकिशन ग्रेवाल, कैलाश विजयवर्गीय, कपिल शर्मा, भाजपा, कांग्रेस, One Rank One Pension, Ram Krishna Grewal, Kailash Vijayvargiya, Kapil Sharma, BJP, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com