मार्कंडेय काटजू का फाइल फोटो...
भुवनेश्वर:
ओडिशा और वहां के लोगों के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने के महज एक दिन बाद उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू को दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन की ओर से गुलदस्ता और 'गैट वेल सून' कार्ड मिला है. स्वयं काटजू ने ही फेसबुक पोस्ट पर इसकी सूचना दी.
काटजू ने अपने पिछले पोस्ट में ओडिशा के लोगों को 'गरीब' और 'परिहास से रिक्त' बताया था, लेकिन बाद में कहा था कि उन्होंने ओडिया के लोगों के बारे में राय बदल ली है.
उन्होंने लिखा, 'मैं पहले आप लोगों को बेवकूफ और हास्य-रहित मानता था, लेकिन अब मैं आपको बुद्धिमान और परिहास वाला मानता हूं. और पिछले आधे घंटे के एक घटनाक्रम के कारण मेरा विचार आपके प्रति बदल गया है'. घटनाक्रम सुनाते हुए काटजू ने कहा, 'नोएडा में अपने आवास पर मैं अपनी पत्नी के साथ भोजन कर रहा था, तभी मेरे घरेलू सहायक ने सूचित किया कि कुछ युवा मुझसे मिलने आए हैं'.
काटजू ने कहा, 'मैंने उनसे युवाओं को अंदर बुलाने और मेरे भोजन समाप्त करने तक उन्हें बैठक में बिठाने को कहा. घरेलू सहायक बाहर गया और कुछ देर में बड़े से गुलदस्ते और एक संदेश के साथ वापस लौटा. उसने कहा कि युवाओं ने सिर्फ यह गुलदस्ता और संदेश दिया है और फिर चले गए' . गुलदस्ते के साथ आए कार्ड में लिखा था 'गेट वेल सून श्रीमान काटजू. जय जगन्ननाथ. दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन'.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
काटजू ने अपने पिछले पोस्ट में ओडिशा के लोगों को 'गरीब' और 'परिहास से रिक्त' बताया था, लेकिन बाद में कहा था कि उन्होंने ओडिया के लोगों के बारे में राय बदल ली है.
उन्होंने लिखा, 'मैं पहले आप लोगों को बेवकूफ और हास्य-रहित मानता था, लेकिन अब मैं आपको बुद्धिमान और परिहास वाला मानता हूं. और पिछले आधे घंटे के एक घटनाक्रम के कारण मेरा विचार आपके प्रति बदल गया है'. घटनाक्रम सुनाते हुए काटजू ने कहा, 'नोएडा में अपने आवास पर मैं अपनी पत्नी के साथ भोजन कर रहा था, तभी मेरे घरेलू सहायक ने सूचित किया कि कुछ युवा मुझसे मिलने आए हैं'.
काटजू ने कहा, 'मैंने उनसे युवाओं को अंदर बुलाने और मेरे भोजन समाप्त करने तक उन्हें बैठक में बिठाने को कहा. घरेलू सहायक बाहर गया और कुछ देर में बड़े से गुलदस्ते और एक संदेश के साथ वापस लौटा. उसने कहा कि युवाओं ने सिर्फ यह गुलदस्ता और संदेश दिया है और फिर चले गए' . गुलदस्ते के साथ आए कार्ड में लिखा था 'गेट वेल सून श्रीमान काटजू. जय जगन्ननाथ. दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन'.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओडिशा, मार्कंडेय काटजू, ओडिया छात्र, दिल्ली ओडिया छात्र एसोसिएशन, Odhisa, Markandey Katju, Odia Students, Delhi Odia Students Association