विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2011

सिर्फ कांग्रेस का विरोध करना गलत : जस्टिस हेगड़े

बेंगलुरू: टीम अण्णा के सदस्य जस्टिस संतोष हेगड़े ने हिसार विधानसभा चुनाव में अण्णा के कांग्रेस के ख़िलाफ़ प्रचार करने की अपील का विरोध किया है। जस्टिस हेगड़े का कहना है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के ख़िलाफ़ प्रचार करना सरासर गलत है। बैंगलोर में जस्टिस हेगड़े की दलील है कि हर पार्टी में कुछ ईमानदार और अच्छे लोग होते हैं। ऐसे में पार्टी के विरुद्ध प्रचार करना ठीक नहीं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हेगड़े के इस बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जस्टिस हेगड़े को फौरन खुद को टीम अण्णा से अलग कर लेना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जस्टिस, हेगड़े, टीम, अन्ना, कांग्रेस, विरोध, Justice Hegde, Anna, Congress