विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश

देश के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर का सात महीन के कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. उनके स्थान पर जस्टिस दीपक मिश्रा देश के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे.

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश
मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम पर केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस होंगे. केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की मुहर के साथ ही ये घोषणा कर दी है. मौजूदा CJI जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं और इसके बाद जस्टिस मिश्रा प्रधान न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा, जिन्‍होंने दो दिनों में सुनाई पांच सजा-ए-मौत

इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम कई ऐतिहासिक जजमेंट हैं. इनमें याकूब मेमन की रातभर पर सुनवाई के बाद फांसी की सजा बरकरार रखने, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने के अलावा कई बड़े फैसले हैं. जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान के आदेश जारी किए थे. 

यह भी पढ़ें:  देश भर की जेलों से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैदियों को मिलेगी कानूनी मदद

VIDEO: याकूब मेमन केस में जज दीपक मिश्रा को धमकीभरा खत यहां तक कि BCCI में सुधार, NEET और सुब्रत राय सहारा सेबी विवाद को भी उनकी ही बेंच सुन रही है. 11 अगस्त को होने वाली राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई के लिए बनाई गई स्पेशल बेंच की वे अगुवाई कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार : रोहतास में सोन नदी में नहाते समय 7 बच्चे डूबे, 3 बच्चों की मौत 2 की हालत गंभीर
जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Next Article
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com