गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी गुरुवार को शाम समाप्त हो गई और वह काम पर वापस आ गए इससे पहले आज सुबह सीनियर डॉक्टर काम पर आ गए थे। मेडिकल कालेज के जूनियर और सीनियर डॉक्टर पिछले 6 दिन से हड़ताल पर थे।
मेडिकल कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ आरती लाल चंदानी ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनके खिलाफ लगाए गए मुकदमें वापस करने के प्रयास किए जाएंगे, घायल जूनियर डॉक्टरों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा तथा सरकार और मेडिकल कालेज छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की हर तरह से मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस घोषणा के बाद कालेज के करीब सभी 600 जूनियर डॉक्टर और करीब 1400 मेडिकल छात्रों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और वह पुन: काम पर वापस आ गए हैं तथा मेडिकल कालेज में अब सामान्य रूप से काम हो रहा है।
चंदानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आईएमए ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और सभी डॉक्टर आज से काम पर वापस आ गए है और उन्होंने आज मरीजों को देखा और अपने सभी रूटीन कार्य किए।
आज दोपहर करीब 12 बजे सभी गिरफतार 24 जूनियर डॉक्टर जेल से बाहर आ गए थे।
पिछले छह दिन से चली आ रही सीनियर डॉक्टरों की हड़ताल प्रदेश शासन द्वारा एस्मा लगाए जाने और हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह समाप्त हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं