नई दिल्ली:
देश के लोकनायक कहे जाने वाले जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर बीजेपी द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपातकाल में देश का बहुत नुक़सान हुआ। जेपी आंदोलन इमरजेंसी के ख़िलाफ़ जंग थी, जिसने नई राजनीति का जन्म दिया। इमरजेंसी में भारत का लोकतंत्र और निखरा।'
पीएम ने कहा, 'इमरजेंसी से देश को धक्का लगा और इमरजेंसी में मीडिया की आज़ादी पर हमला हुआ। मैं जयप्रकाश जी की उंगली पकड़कर चला हूं। इमरजेंसी में मैंने आडवाणी जी को भी नजदीक से देखा।' पीएम ने प्रकाश सिंह बादल को भारत का नेल्सन मंडेला भी बताया।
बीजेपी जेपी की जयंती को 'Save Democracy Day' के तौर पर मना रही रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी कार्यक्रम में शामिल थे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने इमरजेंसी के दौरान गिरफ़्तार किए गए करीब 800 लोगों को सम्मानित किया।
पीएम ने कहा, 'इमरजेंसी से देश को धक्का लगा और इमरजेंसी में मीडिया की आज़ादी पर हमला हुआ। मैं जयप्रकाश जी की उंगली पकड़कर चला हूं। इमरजेंसी में मैंने आडवाणी जी को भी नजदीक से देखा।' पीएम ने प्रकाश सिंह बादल को भारत का नेल्सन मंडेला भी बताया।
बीजेपी जेपी की जयंती को 'Save Democracy Day' के तौर पर मना रही रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी कार्यक्रम में शामिल थे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने इमरजेंसी के दौरान गिरफ़्तार किए गए करीब 800 लोगों को सम्मानित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयप्रकाश नारायण, जयंती, जेपी की जयंती, बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेव डेमोक्रेसी डे, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल, Jai Prakash Narayan, JP, BJP, PM Narendra Modi, Save Democracy Day, Lal Krishna Advani, Parkash Singh Badal, Jp Anniversary