
सोमवार रात कराची की प्रिया और जोधपुर के नरेश की शादी हो गई
जोधपुर:
दो मुल्कों के आपसी तनाव की खबरों के बीच सरहद के आरपार की एक शादी काफी चर्चा में है. सोमवार रात कराची की प्रिया और जोधपुर के नरेश की शादी हो गई. जोधपुर में रविवार रात अंगूठी पहनाने की रस्म हुई और सोमवार को दोनों ने सात फेरे लिए. इस शादी के रास्ते में बहुत सारी अड़चनें आईं. 7 नवंबर की शादी की तारीख काफी पहले तय हो चुकी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव की वजह से दुल्हन और उसके परिवार का वीज़ा अटक गया.
इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दखल दिया, तब जाकर वीज़ा मिला और शादी मुमकिन हो पाई. पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया बच्चानी और नरेश तेवानी ने वीजा के लिए सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान में भारत के दूतावास को यह निर्देश दिया गया कि वो जल्द से जल्द दुल्हन के घर वालों को वीजा मुहैया कराए.
तीन साल पहले हुई थी सगाई
जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया की सगाई तीन साल पहले 2013 में हुई थी. शादी के लिए प्रिया को अपने घर वालों के साथ भारत आना था लेकिन पाकिस्तान स्थित भारत के दूतावास से वीजा मिलने में देर हो रही थी. अंत में प्रिया ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद मांगी और परिवार के सदस्यों को जल्द वीजा दिलवाने की अपील की.
इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दखल दिया, तब जाकर वीज़ा मिला और शादी मुमकिन हो पाई. पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया बच्चानी और नरेश तेवानी ने वीजा के लिए सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा किया.
@SushmaSwaraj thank you vry much mam...really grateful for showing concern abt her family visa issue. https://t.co/GDdw9GbwVY
— Naresh Tewani (@TewaniNaresh) October 7, 2016
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान में भारत के दूतावास को यह निर्देश दिया गया कि वो जल्द से जल्द दुल्हन के घर वालों को वीजा मुहैया कराए.
तीन साल पहले हुई थी सगाई
जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया की सगाई तीन साल पहले 2013 में हुई थी. शादी के लिए प्रिया को अपने घर वालों के साथ भारत आना था लेकिन पाकिस्तान स्थित भारत के दूतावास से वीजा मिलने में देर हो रही थी. अंत में प्रिया ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर मदद मांगी और परिवार के सदस्यों को जल्द वीजा दिलवाने की अपील की.
प्रिया के ट्वीट पर तुरंत कर्रवाई करते हुए भारत के दूतावास को निर्देश दिया गया, जिसके बाद प्रिया के घर के सभी सदस्यों को वीजा मिल गया.@SushmaSwaraj @ Mam my marriage is on 7th nov.My fiance is from karachi,Pak.Her family did'nt getting the visa.Nw only u r my hope.pls help
— Naresh Tewani (@TewaniNaresh) October 5, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पाकिस्तानी दुल्हन, प्रिया बच्चानी, नरेश तेवानी, Pakistan Bride, Sushma Swaraj, Wedding Gift, Priya Bachchani, Naresh Tewani