Marriage Gifts Items: शादी का सीजन हो या ना हो, लेकिन जब भी किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी की तारीख पता चलती है, तो सबसे पहले मन में सवाल यह रहता है कि क्या गिफ्ट देंगे? इसके अलावा बजट की चिंता भी रहती है. ऐसे में आप कुछ गिफ्ट आईडियाज दे सकते हैं, जो 500 रुपये से भी कम में आ सकते हैं. अगर, आपको भी किसी के लिए गिफ्ट पसंद करने में कन्फ्यूजन हो रहा है तो यहां पर ये लिस्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- Relationship Tips: एक गलती जो शादियों को बर्बाद कर देती है, सद्गुरु ने बताया शादी को बचाने वाले एक साधारण सा मंत्र
फोटोफ्रेम

पहले तो सिर्फ साधारण फ्रेम दिए जाते थे, लेकिन अब सभी चीजें कस्टमाइज करने का चलन बढ़ गया है. आप फोटोफ्रेम को कस्टमाइजर करा सकते हैं, जिसमें उनके कुछ यादगार लम्हों की तस्वीर शामिल की जा सकती है.
स्टैचू

आजकल कपल के फोटो को स्टैचू की तरह बनाकर भी गिफ्ट किया जाने लगा है. ये दिखने में काफी अच्छे लगते है और इन्हें सालों साल तक संभाल कर रखा जाता है.
पर्स
अगर पुरुष और महिला को अलग-अलग गिफ्ट देना है, तो वॉलेट और हैंडबैग या लेडीज पर्स उनके नाम से कस्टमाइज कराकर दिया जा सकता है.
यूटिलिटी और प्रीमियम फील वेडिंग गिफ्ट
अगर आप यूटिलिटी गिफ्ट देना चाहते हैं, तो 500 रुपये में बहुत ही बढ़िया ऑप्शन मिल जाएंगे. होलसेल में खरीदने पर इनकी कीमत और भी कम हो जाती है. ऐसे गिफ्ट हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं