विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

सऊदी अरब में बेरोजगार भारतीय स्वदेश लौटेंगे, वापस लाने का जिम्‍मा वीके सिंह के पास

सऊदी अरब में बेरोजगार भारतीय स्वदेश लौटेंगे, वापस लाने का जिम्‍मा वीके सिंह के पास
सुषमा स्‍वराज का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: सऊदी अरब के साद समूह से जुड़े रहे बेरोजगार भारतीय कामगारों का स्वदेश लौटना आज आरंभ हो जाएगा.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इन भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के काम की निगरानी के लिए खुद सऊदी अरब में हैं. इन बेरोजगार भारतीय नागरिकों की संख्‍या कुछ हजार है.

सुषमा ने ट्वीट किया, 'साद समूह में काम करने वाले भारतीय कामगार आज से स्वदेश लौटना शुरू करेंगे. मेरे सहयोगी वीके सिंह इस काम को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में हैं. सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास वहां बेहतरीन काम कर रहा है'. नौकरी चले जाने से ये भारतीय नागरिक काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं तथा कई लोगों के पास खाने के लिए मुश्किल पैदा हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने दखल दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, भारतीय कामगार, बेरोजगारी, सुषमा स्वराज, वीके सिंह, Saudi Arabia, Indian Workers, Unemployment, Sushma Swaraj, VK Singh