विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

जान से मारने की धमकी के बाद कन्हैया कुमार और उमर खालिद की सुरक्षा बढ़ाई गई

जान से मारने की धमकी के बाद कन्हैया कुमार और उमर खालिद की सुरक्षा बढ़ाई गई
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर ख़ालिद और कन्हैया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर रोज जेएनयू जाने वाली बस में लावारिस पड़े एक बैग से एक कंट्री मेड पिस्टल, चार कारतूस और एक धमकी भरा खत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

कैसे सामने आया मामला
गुरुवार शाम को छह बजे इंडिया गेट के पास 604 नंबर की डीटीसी की बस जो ISBT की तरफ से इंडिया गेट आ रही थी। इंडिया गेट के पास ड्राइवर ने देखा कि बस में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है। तो उसमें एक देसी कट्टा, चार कारतूस और एक धमकी भरा पत्र मिला। उसमें कन्हैया कुमार और उमर खालिद को मारने की बात कही गई थी। यह बस मोरी गेट से वसंत विहार तक चलती है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
 फिलहाल इस मामले में तिलक मार्ग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी देने और आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चिट्ठी भेजने वाले का नाम अमित जॉनी लिखा है। बताया जा रहा है कि यह बैग उसी शख़्स का है, जिसने दोनों का सिरकलम करने वालों को इनाम देने को कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, कन्हैया कुमार, Delhi University, JNU, Kanhaiya Kumar