पटना:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी ने दसरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी : दी माउंटेन मैन' देखी। दशरथ मांझी ने 20 साल से ज्यादा समय तक कड़ी मेहनत कर पहाड़ को काटते हुए रास्ता बना दिया था।
फिल्म देखने के बाद लमांझी ने अपने पूर्व 'मेंटर' नीतीश कुमार पर हमला बोला और उन्हें भी यह फिल्म देखने की सलाह दे डाली, ताकि वह देख सकें कि 'उनके नेतृत्व में उनके राज्य में क्या हो रहा है।' उन्होंने दावा किया कि फिल्म से उनकी आंखों पर पड़ा पर्दा हट जाएगा और उनकी सरकार के तहत दशरथ मांझी जैसे गरीब आदमी की वास्तविक दुर्दशा दिख सकेगी।
जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के राज्य प्रमुख शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, बिनय बिहारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं के साथ यह फिल्म देखी। हम नेता ने शुक्रवार को ही रिलीज हुई इस फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह 'समाज के क्रूर चेहरे को परिलक्षित करती है।'
फिल्म देखने के बाद लमांझी ने अपने पूर्व 'मेंटर' नीतीश कुमार पर हमला बोला और उन्हें भी यह फिल्म देखने की सलाह दे डाली, ताकि वह देख सकें कि 'उनके नेतृत्व में उनके राज्य में क्या हो रहा है।' उन्होंने दावा किया कि फिल्म से उनकी आंखों पर पड़ा पर्दा हट जाएगा और उनकी सरकार के तहत दशरथ मांझी जैसे गरीब आदमी की वास्तविक दुर्दशा दिख सकेगी।
जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के राज्य प्रमुख शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, बिनय बिहारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं के साथ यह फिल्म देखी। हम नेता ने शुक्रवार को ही रिलीज हुई इस फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह 'समाज के क्रूर चेहरे को परिलक्षित करती है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जीतन राम मांझी, बिहार, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा, मांझी : दी माउंटेन मैन', नीतीश कुमार, Jeetan Ram Manjhi, Nitish Kumar, Manjhi : The Mountain Man, Dasrath Manjhi, Bihar, दशरथ मांझी