विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

झारखंड: अब महिलाओं को नहीं मिलेगी यह रियायत, सरकार ने 1296 करोड़ का नुकसान उठाकर बंद की योजना

झारखंड में अब एक रुपये में नहीं होगी महिलाओं की प्रॉपर्टी की रजिस्‍ट्री, हेमंत सोरेन सरकार ने बंद की योजना

झारखंड: अब महिलाओं को नहीं मिलेगी यह रियायत, सरकार ने 1296 करोड़ का नुकसान उठाकर बंद की योजना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.
रांची:

झारखंड में अब एक रुपये में रजिस्‍ट्री नहीं होगी.  इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने अब राज्‍य में जमीन और फ्लैट की रजिस्‍ट्री शुरू करने का निर्देश दिया है. अब एक दिन में अधिकतम 40 रजिस्‍ट्री होंगी.  

मालूम हो कि पूर्व कि रघुवर सरकार ने महिलाओं के नाम पर 50 लाख रुपये तक की प्रॉपर्टी का निबंधन एक रुपये में करने की शुरुआत की थी.  कोरोना संकट से जूझ रही सरकार ने इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया है और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब एक रुपये में होने वाली रजिस्‍ट्री का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पाएगा.

इस योजना के लागू होने से अब तक 1296 करोड़ के राजस्‍व का नुकसान होने के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है. 2017-2018 में कुल 101995 डीड हुआ, जिसमें फीमेल रिबेट डीड की संख्‍या 53616 रही. इससे सरकार को 318 करोड़ रुपये के राजस्‍व का नुकसान हुआ. वहीं 2018-2019 में कुल डीड 124662 हुआ, जिसमें फीमेल डीड की संख्‍या 77034 रही, जिससे सरकार को 468 करोड़ रुपये के राजस्‍व का नुकसान हुआ. वर्ष 2019-20 में कुल डीड 106825 हुआ, जिसमें फीमेल रिबेट डीड की संख्‍या 63046 रही, जिससे सरकार को 510 करोड़ रुपये के राजस्‍व का नुकसान हुआ.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com