विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

झारखंड : पैसों की तंगी से जूझते बाप ने बेच दी बेटी

बोकारो (झारखंड): झारखंड के औद्योगिक नगर बोकारो में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही बेटी को बेच देने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बोकारो के चास इलाके में एक व्यक्ति ने पैसों की तंगी की वजह से अपनी बेटी को 10,000 रुपये में बेच दिया, लेकिन जब उस लड़की को खरीदने वाला शख्स उसे गांव से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था, गांववालों को इसकी भनक लग गई।

इसके बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने वहां पहुंचकर लड़की को अपने कब्जे में ले लिया, और अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लड़की को सुरक्षा के लिहाज से थाने में ही रखा गया है।

बताया जा रहा है कि लड़की को खरीदने वाला शख्स लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसे शादी के बारे में कुछ भी पता नहीं है, और वह इस शख्स से शादी करना भी नहीं चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड में बेटी बेची, Daughter Sold In Jharkhand, Daughter Sold In Rs 10000, 10000 रुपये में बेटी बेची