विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2014

झारखंड में गुजरात से आगे निकलने की क्षमता : पीएम मोदी

रांची:

झारखंड की राजधानी रांची में बिजली परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपने मुझे जो प्यार, समर्थन और शक्ति दी है, उसके लिए मैं झारखंड का अभिनंदन करता हूं। आपने जो प्यार दिया है,  उसे मैं ब्याज समेत लौटाने आया हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, झारखंड में अपार प्राकृतिक संपदा है और इस राज्य में गुजरात से भी कई गुना आगे बढ़ने की ताकत है। पीएम ने कहा कि सरकार का सपना संतुलित विकास है और भारत को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों को आगे बढ़ाना ही होगा। देश को मिलकर आगे बढ़ाना है, जन-जन की ताकत को मिलाकर आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 15,000 करोड़ रुपये का कारखाना लगेगा। पीएम ने कहा कि श में गैस का महत्व बढ़ने वाला है और कई शहरों में पाइप के जरिये घरों में गैस आपूर्ति की योजना है। अब गैस सिलेंडरों के लिए माताओं और बहनों को इंतजार नहीं करना होगा।

पीएम ने कहा, हम डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार देश की राजधानी दिल्ली में नहीं, राज्यों में नहीं, बल्कि नागरिकों की हथेली में होनी चाहिए और यह मोबाइल फोन से संभव है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में IIIT की स्थापना की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, आपको तय करना है कि जब झारखंड 18 साल का हो, तो कैसा हो, उसके सपने कैसे हों, उसकी योजनाएं कैसी हों, ये जनता को सोचना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी रांची में, झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, बिजली परियोजना, हेमंत सोरेन, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Narendra Modi In Ranchi, PM Modi In Jharkhand, Power Projects, Hemant Soren
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com