यह ख़बर 15 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते वक्त बेहोश हुए झारखंड के राज्यपाल

नई दिल्ली:

झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद दुमका में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भाषण देते वक्त बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन अब उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।

सुबह झारखंड की दूसरी राजधानी दुमका में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया और सलामी गारद की सलामी ली।

अहमद ने जब स्वतंत्रता दिवस का अपना भाषण प्रारंभ किया, उसके कुछ देर बाद ही उनके शरीर में कंपकपी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें मंच से उठाकर दुमका सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा कक्ष में रखकर उनकी जांच की।

सदर अस्पताल के डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि राज्यपाल का रक्तचाप अस्थिर था और इसका कारण कल शाम को उनका रक्तचाप की दवा न लेना था। उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य हो रही है और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ उन्हें रांची के लिए रवाना कर दिया गया है। इस बीच दुमका में राज्यपाल के बेहोश होने के कारण वहां के आयुक्त ने उनका स्वतंत्रता दिवस का शेष भाषण पूरा किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com