विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

Jharkhand Election Result 2019: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास बोले- हम जीतेंगे और BJP के नेतृत्व में बनाएंगे सरकार

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) ने दावा किया है कि वह बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, 'मैं साफ कर देता हूं कि हम न सिर्फ जीत रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राज्य में सरकार भी बना रहे हैं.'

Jharkhand Election Result 2019: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास बोले- हम जीतेंगे और BJP के नेतृत्व में बनाएंगे सरकार
CM रघुबर दास ने झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा किया है. (फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections Result 2019) के नतीजों की तस्वीर सोमवार दोपहर तक साफ हो जाएगी. रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का गठबंधन आगे चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल दूसरे नंबर पर है. बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (JVM) और सुदेश महतो (Sudesh Mahto) की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) भी कुछ सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास (Raghubar Das) ने दावा किया है कि वह बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

सीएम रघुबर दास ने कहा, 'मैं साफ कर देता हूं कि हम न सिर्फ जीत रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राज्य में सरकार भी बना रहे हैं.' झारखंड के चुनावी रुझानों के बारे में उन्होंने कहा, 'ये रुझान अंतिम नतीजे नहीं हैं. अभी बहुत से राउंड की काउंटिंग होना बाकी है. इन रुझानों पर कुछ भी टिप्पणी करना अभी सही नहीं होगा. मैं बाद में रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.'

झारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन के विवादित बयान पर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

बताते चलें कि रघुबर दास जमशेदपुर पूर्वी से चुनावी मैदान में हैं. वह इस सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार उनकी राह आसान नहीं लग रही है. इसकी वजह उनके कैबिनेट में शामिल रहे मंत्री सरयू राय हैं. बीजेपी से बगावत करने के बाद सरयू राय इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उतारा है. फिलहाल रघुबर दास करीब 200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

VIDEO: इस बार झारखंड की जनता का मूड एकतरफा लग रहा था: तेजस्वी यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com