विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2011

जेट एयरवेज के पायलट को मिली जमानत

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के पायलट विकास अग्रवाल को बुधवार सुबह जमानत मिल गई। पुलिस के मुताबिक अग्रवाल पर मंगलवार को दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले खान मार्केट क्षेत्र में एक अन्य चालक पर अपनी कार चढ़ा देने का आरोप है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, "यह जमानती अपराध था. आरोपी को बुधवार सुबह जमानत मिल गई।" उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 और 304 ए (लापरवाही के चलते मौत का कारण बनने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर जोली खान मार्केट से बाहर जा रहे थे जबकि अग्रवाल बाजार में दाखिल हो रहे थे। तभी अग्रवाल की फोर्ड आइकन व जोली की हुंडई आई10 के आपस में टकराने से उनमें खरोंचें आ गईं। इस बीच गुस्साए जोली की अग्रवाल से नोकझोंक होने लगी। उन्होंने कथित तौर पर अग्रवार का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें थप्पड़ मारा। इस दौरान अग्रवाल कार के अंदर बैठे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अग्रवाल ने वहां से बचकर निकलना चाहा लेकिन जोली कार की खिड़की से लटक गए। पायलट अग्रवाल कार को आगे बढ़ाते रहे। इस बीच जोली कार के पहियों के नीचे आ गए और कुचले जाने से उनकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, जेटएयरवेज, पायलट, विकास अग्रवाल