विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2013

बीजेपी में नरेंद्र मोदी के प्रमोशन पर जल्द जवाब देगी जदयू : नीतीश कुमार

पटना: भारतीय जनता पार्टी में वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनावों के लिए चुनावी समिति के अध्यक्ष पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम घोषित होने के बाद सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता दल युनाइटेड इस पूरे मामले पर विचार करके अपना जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय पर पहुंचेगी। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के उनसे फोन पर बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजनाथि सिंह जी से कोई बातचीत नहीं हुई और न ही कोई फोन आया।

बिहार में महाराजगंज में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली हार पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बूथ लेवल पर हुई वोटिंग का पार्टी विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह के पार्टी बदलने के बाद भी जदयू का मत प्रतिशत नहीं गिरा है। उन्होंने कहा कि यह सीट पहले भी जदयू के पास नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, महाराजगंज चुनाव, प्रचार समिति का अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी, Jailalitha, BJP Meeting In Goa, गोवा में बीजेपी की बैठक, Narendra Modi, चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष, Poll Committee, Nitish Kumar, Maharajganj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com