Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी चुनावी समिति के अध्यक्ष पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम घोषित होने के बाद सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता दल युनाइटेड इस पूरे मामले पर विचार करके अपना जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय पर पहुंचेगी। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के उनसे फोन पर बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजनाथि सिंह जी से कोई बातचीत नहीं हुई और न ही कोई फोन आया।
बिहार में महाराजगंज में हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली हार पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बूथ लेवल पर हुई वोटिंग का पार्टी विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह के पार्टी बदलने के बाद भी जदयू का मत प्रतिशत नहीं गिरा है। उन्होंने कहा कि यह सीट पहले भी जदयू के पास नहीं थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, महाराजगंज चुनाव, प्रचार समिति का अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी, Jailalitha, BJP Meeting In Goa, गोवा में बीजेपी की बैठक, Narendra Modi, चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष, Poll Committee, Nitish Kumar, Maharajganj