विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

नरेंद्र मोदी को विहिप के समर्थन की जेडीयू ने की आलोचना

नरेंद्र मोदी को विहिप के समर्थन की जेडीयू ने की आलोचना
जेडीयू के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने विश्व हिन्दू परिषद पर निशाना साधते हुए कहा है कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन राजनीतिक पार्टियां करेंगी, न कि साधु-संत।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली / पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) भी मोदी के समर्थन में दिख रहा है।

7 फरवरी को महाकुंभ मेले में विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े संतों की अहम बैठक होगी। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर मुहर लग सकती है।

हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बीजेपी नहीं चाहती है कि संत समाज ऐसे किसी भी तरह के आदेश को जारी करे। बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इससे पार्टी और गठबंधन में विवाद हो सकता है। संतों की बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है।

2014 के आम चुनावों के लिए पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए में खींचतान जारी है, जहां एक बड़ा धड़ा नरेंद्र मोदी को रेस में सबसे आगे मान रहा है, वहीं रास्ते में जेडीयू का रोड़ा भी है। जेडीयू के प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने विश्व हिन्दू परिषद पर निशाना साधते हुए कहा है कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन राजनीतिक पार्टियां करेंगी, न कि साधु-संत। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए का सबसे बडा घटक है। यह पहले से ही तय है कि बीजेपी की ओर से ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा, लेकिन उम्मीदवार एनडीए मिलकर तय करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, जेडीयू, नीतीश कुमार, विश्व हिन्दू परिषद, पीएम उम्मीदवार, बीजेपी, Narendra Modi, JDU, BJP, VHP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com